अम्ल भस्म रसायन
१. नीचे कुछ पदार्थों के जलीय विलयानों का pH दिया गया है. इनमे से कौनसा विलयन अम्लीय गुणधर्मवाला है ?
(अ) pH = 6
(ब) pH = 7
(क) pH = 10
(ड) pH = 14
२.१ वैश्विक सूचक का रंग शुद्ध पानी मे __________ होता है .
(अ) लाल
(ब) नीला
(क) हरा
(ड) हरित पीला
२.२ वैश्विक सूचक का रंग बेकिंग (खाने का) सोडा, NaHCO3 (.) के जलीय विलयन मे __________ होता है .
(अ) लाल
(ब) नीला
(क) हरा
(ड) हरित पीला
२.३ वैश्विक सूचक का रंग विनिगर, यानी असेटिक अम्ल (CH3COOH) के जलीय विलयन मे __________ होता है .
(अ) लाल
(ब) नीला
(क) हरा
(ड) हरित पीला
२.४ अगर हम बेकिंग सोडा और असेटिक अम्ल को अणुओं के तौर पर (molar) बराबर मात्रा मे लें और पानी मे मिला दें, तो उसमे वैश्विक सूचा का रंग _______ होता है.
(अ) लाल
(ब) नीला
(क) हरा
(ड) हरित पीला
३.१ निम्नलिखीं मे से ________ का pH 7 से ज़्यादा होगा.
(अ) H2O शुद्ध पानी
(ब) H2SO4 का जलीय विलयन
(क) Na2CO3 का जलीय विलयन
(ड) HCl का जलीय विलयन
३.२ निम्नलिखीं मे से ________ का pH 7 होगा.
(अ) NaCl नमकीन पानी
(ब) H2SO4 का जलीय विलयन
(क) Na2CO3 का जलीय विलयन
(ड) HCl का जलीय विलयन
३.३ शुद्ध पानी H2O मे शुद्ध नमक NaCl मिलाने से पानी का pH
(अ) pH = 6 (अम्लीय)
(ब) pH = 7 (उदासीन)
(क) pH = 10 (भस्मिक)
(ड) pH = 14 (भस्मिक)
__________________________________________________
धातु और आधातु: अभिक्रीयाशीलता
1) कॉपर सलफेट का रसायनिक फ़ॉर्मूला क्या है ? उसमे धनायन (+) और ऋुनायान (-) कोन्से हैं ?
2) कॉपर सलफेट पानी मे क्यों और कैसे गलता है ? कॉपर सलफेट विलयन का रंग क्या है ?
3) लोहा और तांबे का तुलना करेंगें तो कॉन्सा ज़्यादा अभिक्रियाशील है ?
4) अगर लोहे को कॉपर सलफेट के विलयन मे दुबाएँगे तो कौनसी अभिक्रिया होगी ? क्या विलयन का रंग बदलेगा? क्यों ?
5) इस प्रयोग से हमे क्या ज्ञात होता है ?
(अ) कम अभिक्रीयाशील धातु ज़्यादा अभिक्रीयाशील धातु को विलयन से विस्थापित करता है.
(ब) ज़्यादा अभिक्रीयाशील धातु कम अभिक्रीयाशील धातु को विलयन से विस्थापित करता है.
(क) धातुओं के विस्थापन का अभिक्तीयाशीलता से कोई संबंध नही है.
6) अगर कॉपर सलफेट के विलयन मे सोने के टुकड़े को डालेंगे तो क्या कोई अभिक्रिया होगी ? क्यों या क्यों नही ?
7) नीचे दिए गये मे से आक्सिकरण / अवकरण ज्ञात करें:
एलेक्ट्रान का लें – आक्सिकरण / अवकरण
एलेक्ट्रान का दें – आक्सिकरण / अवकरण
ऑक्सिजन का लें – आक्सिकरण / अवकरण
ऑक्सिजन का लें – आक्सिकरण / अवकरण
प्रोटॉन का लें – आक्सिकरण / अवकरण
प्रोटॉन का दें – आक्सिकरण / अवकरण
8) उपर दिया अभिक्रिया मे इनमे से कॉन्सा सही है:
लोहे का आक्सिकरण और तांबे का अवकरण हो रहा है
तांबे का आक्सिकरण और लोहे का अवकरण हो रहा है
दोनों का आक्सिकरण हो रहा है
दोनों का अवकरण हो रहा है
9) एलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के सूक्ष्मयंत्रो मे और परिपथ राज धातुओं का उपयोग होता है. क्यों ?
10) कोई अम्लीय विलयन से राज धातुओं को कैसे शुद्ध रूप से निष्कर्षण कर सकते हैं ? उदाहरण सिल्वर नाइट्रेट से शुद्ध सिल्वर कैसे निकाल सकते हैं ?
__________________________________________________
रसायनिक अभिक्रियाओं का जादू : चुना पानी संयोग
1) कली छूने का रसायनिक सूत्र क्या है ?
2) उसको पानी मे मिलाने से क्या अभिक्रिया होता है ?
3) यह किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(अ) संयोग
(ब) विस्थापन
(क) अपघटन
(ड) युग्म विस्थापन
4) पानी का तापमान छूने को मिलने से
(अ) बढ़ जाता है
(ब) घट जाता है
(क) वैसा ही रहता है
5) यह अभिक्रिया क्या है ? उशमग्राही या उश्मौनमोची ?
6) छूने वाले पानी अम्ल है या भस्म ? इस पानी का pH क्या है ? सूचक रंग क्या है ?
7) छूने वाले पानी मे अगर विनिगर मिलाएँगे तो pH:
(अ) बढ़ेगा
(ब) घटेगा
(क) वैसा ही रहेगा
अभिक्रिया लिखिए.
8) अगर छूने वाले पानी मे कार्बन डाइयाक्साइड गैस मिलाएँगे तो उसका pH
(अ) बढ़ेगा
(ब) घटेगा
(क) वैसा ही रहेगा
अभिक्रिया लिखिए. यह अभिक्रिया दिखने मे कैसे होता है ?
9) अगर छूने वेल पानी मे कार्बन डाइयाक्साइड गैस को ज़्यादा मात्रा मे मिलाएँगे तो उसमे क्या परिवर्ता आएगा ?
10) उपर दिए गये अभिक्रियाओं का गुफ़ाओं मे बनी टीलों का उर सामुद्री तट पर बने कोरल समूहों का क्या संबंध है ?
__________________________________________________
विध्युत चुंबकीय ऊर्जा
१) विद्युत परिपथ को पूरा करने के लिए क्या चाहिए.
२) धातु सुचालक क्यों हैं ? तांबे लोहे और अल्यूमिनियम मे हमने तांबे के तार ही क्यों चुना ? इन धातुओं का उर एक कौनसा गुण है जिससे उनका इस्तेमाल एलेक्ट्रिक वाइयर बनाने मे काम आता है ? उस गुण का भौतिक वजह क्या है ?
३) बॅटरी कैसे काम करती है ? उसमे विभोवान्तर का स्रोत क्या है ?
४) धातु सुचालक के विद्युत परिपथ मे प्रतिरोध क्यों होता है ?
५) अगर हम किसी धातु तार के तापमान को बढ़ा दें तो उस परिपथ का प्रतिरोध बढ़ेगा ? घटेगा ? वैसे ही रहेगा ? क्यों ?
६) अगर किसी तार की केवल मोटाई २ गुना कर दें तो उसका प्रतिरोध मे क्या फ़र्क आएगा ?
७) अगर किसी तार की लंबाई १० गुना कर दें तों उसके प्रतिरोध मे क्या फ़र्क आएगा ?
८) किसी २ समान प्रतिरोध वाले परिपथ A और B को लें. A का विभोवान्तर B से २ गुना हो तो दोनों मे विद्युत धाराओं मे क्या फ़र्क होगा ?
९) ओह्म् का नियम क्या है. आलेख के साथ स्पष्ट करें.
10) श्रेणी और समान्तर परिपथ मे अंतर स्पष्ट करो. अगर १० ओह्म् के ३ प्रतिरोधों को श्रेणी और समान्तर मे रखें तो कुल पतिरोध क्या आएँगे ?
11) विद्युत ऊर्जा से आप गर्मी कैसे उत्पन्न करते हो ? एक एलेक्ट्रिक हीटर बनाओ.
12) विद्युत उर्जा से रोशनी कैसे बना सकते हैं ? किसी टंगस्टेन फिलमेंट बल्ब, कॉंपॅक्ट फ्लुओरोस्सेंट लॅंप (CFL) और लाइट एममीट्टिंग डाइयोड (LED) मे क्या फराक होता है ?
13) ‘ सेमी कंडक्टर ‘ से आप क्या समझते हैं ? उसे कंप्यूटर और एलेक्ट्रॉनिक्स का आधार क्यों कहते है ?
14) सौर सेल कैसे काम करता है ?