पिछली बार हमने देखा कि बच्चो को प्रोजेक्ट दिया था और हम इंतजार में है कि बच्चे करते है कि नही ?….
तो चलो फिर से हम चलते है उन गोवंडी की बस्ती में, बच्चों की मस्ती में …
एक प्रोजेक्ट जब किसी इलाके में शुरू होता है तो वो सही से चलते रहे और बिना किसी रुकावट यह बहुत कम रहता है । हमें भी कई बार ऐसी रुकावटो का और परेशानियों का सामना करना पड़ता है । आखिर के कुछ महीने जोरो को बारिश, त्योहार इसमे गए। गोवंडी में अलग अलग कम्युनिटी के लोग होने के कारण आप को यहाँ एक ही जगह पर एक ही समय अलग अलग त्योहार , बाते एक साथ ही दिखाई देती है। बच्चे बार बार किसी ना किसी काम मे लगे होते है। क्लास लेनी हो तो बच्चों इकट्ठा करने मे ही आधा घंटा निकल जाता है। घर के काम , स्कूल की ढेर सारी पढ़ाई, अलग अलग क्लासेस इन सब से बच्चे इतने व्यस्त हो गए है कि उनका बचपन और किसी बात को समझने का तरीका थोड़ा बदल गया है। हमारी क्लास का एक तरीका होता है । फिलाल ज्यादा बच्चे नही होते ज्यादा से ज्यादा 7 या 8 पर हम जब मिलते है तब पहले मैं अखबार खोलता हुँ कुछ बच्चे देखते है पूछ लेते है और कुछ पढ़ाई हमारी उसमे से ही हो जाती है। उसके बाद कुछ बस्ती की चर्चाएं भी उसमे होती है। बच्चे कुछ इस तरह बताते हो जैसे कोई एक्सपर्ट भी ना बता पाए। थोड़ी देर में हम कुछ खेल भी खेल लेते है। ऐसे हमारे 3 घंटे कब निकल जाते है समझते ही नही।
हा तो हमारी बात चल रही थी बच्चो के प्रोजेक्ट के बारे मे…
वैसे तो बच्चों ने कुछ मॉडल या पोस्टर बनाकर तो नही लाये लेकिन उन्होंने जानकारी इकट्ठा की, छोटे पन्ने पे लिख के लाई और मेरे लिए वही चीज भी किसी प्रोजेक्ट से कम नही थी।
हमने सूर्यमाला भी सीखी वह भी बच्चों ने खुद ग्रह और सूरज बनकर…
हमने खुद देखा कि ग्रह कैसे घूमते है और सूरज का क्या काम होता है और बच्चों की भी मजा आया।
आप भी हमे बता सकते हो कि आप के पास स्कूल की पढ़ाई बिना किताबो के बच्चों के साथ एक्टिंग या कुछ उपक्रमो के जरिए कैसे कर सकते है।
9619343673 इस व्हाट्स एप नम्बर पे आप मेसेज कीजिए । अगर आप को लगता है की आप को भी वहां आकर सिखाना है या फिर बच्चो के साथ वक्त बिताना है तो आ सकते हो अपनी अनोखी चीजे लेकर…
तो चलो मिलते अगले लेख में …
अरे हा बताना रह गया कि हमने खेल भी खेले है वह भी अनोखे लेकिन वह अभी नही अगली बार बताएंगे तब तक इंतजार करना …
Hi Santosh, thanks for your interest. Yes we welcome all, no questions asked. Please contact Siddhesh for joining the project!
Call me 9967200642
And for what’s app :- 9619343673